Story of Kid in Hindi : शरारती बच्चा की कहानी
शरारती बच्चा की कहानी , Story of Kid in Hindi , shararti bacha ki kahani , Story of Kid in Hindi, shararti bacha ki Story in Hindi
Story of Kid in Hindi
Story of Kid in Hindi
शरारती बच्चा की कहानी
शाम के वक्त एक वकील ने अपने क्लाइंट (client) के घर फोन किया। फोन की 2 घंटियां बजते ही फोन एक बच्चे ने उठा लिया और बड़े ही धीमी आवाज़ में कहा “हेलो”
वकील: बेटा, तुम्हारे पापा घर पर है?
बच्चा: वो तो बिजी (Busy) है। (धीमी आवाज़ में)
वकील: तुम्हारे मम्मी घर पर है?
बच्चा: हाँ है…
वकील: तो उन्हें फोन दे दो, उनसे बात कर लेता हूं।
बच्चा: वो भी बिजी (busy) है , (धीमी आवाज़ में)
वकील: तो और कोई है , घर में जिससे मैं अभी बात कर सकू….
बच्चा: पुलिस वाले है
वकील: मेरी किसी एक पुलिस वाले से बात करवा दो..
बच्चा: लेकिन वो तो बहुत बिजी (busy) है…
वकील: मुझे एक बताओ, घर पर तुम्हारे पापा भी है, मम्मी भी है और पुलिस वाले भी है , लेकिन वो सब बिजी (busy) है, आखिर कर क्या रहे है वो लोग घर में??
बच्चा: वो सब लोग मुझे ढूँढ रहे है (धीमी आवाज़ में)
इसी तरह की Funny Kahaniya in Hindi पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे , अगर यह कहानी आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें , और उन्हें भी हंसने का मौका दे धन्यवाद :- CAREER JANKARI
The post Story of Kid in Hindi : शरारती बच्चा की कहानी appeared first on Career jankari.
Comments
Post a Comment