फेसबुकिया प्यार – funny story in hindi , best stories in hindi


फेसबुकिया प्यार funny story in hindi , hindi funny motivational story , funny story in hindi , best stories in hindi , hindi funny story , funny story Hindi , hindi me story , Facebook Hindi story , boy girl hindi funny story , funny story in hindi best stories in hindi









funny story in hindi









फेसबुकिया प्यार





तुमसे मिलने को दिल करता है रे बाबा , तुम से मिलने को दिल करता है…. ” अभिषेक आज सुबह-सुबह ये गाना अपनी फट्टी फट्टी आवाज में बहुत ही मिजाजी अंदाज में गाता हुआ घर से बाहर निकल रहा था।
जो कभी स्कूल ड्रेस के अलावा कोई और ड्रेस में कभी बाहर नही निकला हो , वह आज बड़े भाई के सूटेबल जिंस पहन कर बाहर निकल कही जा रहा था।






अपनी अंधेरी रात की तरह काली चेहरे पर रोशनी लाने के लिए वह अपनी मां की Fair & Lovely घिसा हुआ था ।
ये सब देखकर मुझे रहा नही गया और मैने अपनी मुँह की फाटक उसके सामने खोल डाली ” भाई , सुबह- सुबह रँगमिजाज में कहा जा रहे हो ? “








अभिषेक ने मेरी बात सुनकर मुझे ऐसे घूर कर देखा जैसे मै किसी दूसरी ग्रह से आया हुआ कोई एलियन हुँ।
और कहा ” अविनाश ! मैं तुम्हें पहले भी बोला हुँ ना , मेरे लिए अपनी काली जुवान का इस्तेमाल कंभी मत करना । आज सुबह सुबह मेरी दिन खराब कर दिया । मैं कहीं जाऊं उससे तुम्हें क्या मतलब ,,
यह कह कर पंकज आंख तरेरता हुआ आगे बढ़ गया ।





आखिर मैं भी कहाँ हार मानने वाले थे । और उसे अंत मे अपनी दिले ख्वाब कहानी उसे बताना ही पड़ा ।






उसने कहा उसे Facebook पर एक रिया नाम की एक लड़की से सच्चा प्यार हो गया है। वह मेरे दिलो में बस गयी है और वह भी मुझे हद से ज्यादा प्यार करती हैं । पगली वह तो रात-रात भर मेरे लिए जागकर chat करती हैं।
समझो वो मेरी लैला है मैं उसकी मजनूं हूँ , वो जया है तो मैं अमिताभ हूँ , राबड़ी हैं तो उसकी लालू हूँ ।






वह हरी सब्जी है तो मैं उसकी आलू हूँ । सच कहूं तो मैं उसके बिना अधूरा हूँ वो मेरे बिना ।
यार ! गजब की लड़की हैं उसकी क्या DP है लगता है आंखे जूही चावला की है तो होठ प्रियंका चोपड़ा की ,





उसकी फोटो देख कर पंकज इतना मनमुग्ध हो गया था कि वह हमेशा उसकी फोटो ही निहारता रहता था । रिया का friend request आया मात्र एक सप्ताह ही हुआ था । लेकिन प्यार का परवाना ऐसा चढ़ गया जैसे उससे शदियों से जानता हो । इस छोटी सी उम्र में बड़ी बड़ी सपने देखने देखने शुरू कर दिया था।






मुझे उसकी बात सुनकर तो हँसी आ रही थी लेकिन मैं मन की हँसी को दबाते हुए कहा ” अच्छा है अभिषेक ,तेरी तो सेट हो गयी । कंभी हमे भी मिलाना भाभी जी से ,,
यह सुनकर तो अभिषेक बिल्कुल नयी दुल्हन की तरह शर्मायी और चेहरे लाल हो गया।
बेचारे पूरे दिल मे अरमान के दिये जलाकर मिलने वाली जगह पर पहुँचा और फिर रिया को msg किया ,, अभिषेक के मन खुशी लड्डू ,जेलेबी फुट रही थी ।






इसके msg के बाद रिया के msg का भी reply आया ” sorry पंकज ! मैं नही आ पाऊँगी । मम्मी घर मे नही है और सुबह में मम्मी से पैसे मांगना भूल गयी जिसके वजह से पैसे भी नही माँग पायी हूँ । और पैसे के बिना कैसे आ सकती हूं ? “






Message पढ़कर बेचारे की चेहरा मुरझाये हुए झाड़ी के फूल जैसी हो गयी । अभिषेक मिलने के लिए इतना बेचैन था कि उसने एक युक्ति निकाल लिया जो शायद लड़की भी यही सोच रही होगी ।
पंकज ने कहा – मैं तुम्हे 500 रुपये paytm कर देता हूँ ।और तुम चली आओ तुमसे मिले बिना अब नही रहा जा रहा है। लड़की ने पैसे के लिए शुरू में मना की पर फिर वह राजी हो गयी ।






बेचारे ने पापा के पैंट की जेब से 500 रु की एक की नोट चुरा लाया था । उसने झट से एक कैफे में जाकर 500 रु रिया को paytm कर दिया ।







अब तो अभिषेक की आंखे रास्ते देख रही थी कि कब आ जाये , जब वह आयी तो इसकी आंखे खुली की खुली नही बल्कि फट्टी की फट्टी रह गयी । जैसे आंखों से प्राण निकल रहा हो । वह रिया नही थी बल्कि अभिषेक के दोस्त दिनेश का ही एक fake id था ।






और दििेशन उसके पास आकर दांते निकाल कर हँस रहा था । यह देखकर बेचारे अभिषेक की हालत पगलाइल भालू जैसी हो गया ।
बेचारे की दिल अंदर ही अंदर गा रहा होगा ” दिल का अरमा आसुंओ में बह गए ,,






इस दिन के बाद तो उसने अपने facebook अकाउंट ही delete कर दिया । और उसे तो अब प्यार पर से भरोसा ही डोल गया ।






अब जब भी उसका दोस्त मिलता तो उसे हर बार उसे चिढ़ाता मजाक उड़ाता ।
बेचारा शाहरुख खान से सीधा राजपाल यादव बन गया ।










इसी तरह की Funny Kahaniya in Hindi पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे :- CAREER JANKARI







Happy

Happy




0 %





Sad

Sad



0 %





Excited

Excited



0 %





Sleppy

Sleppy




0 %





Angry
Angry



0 %






Surprise
Surprise



0 %






The post फेसबुकिया प्यार – funny story in hindi , best stories in hindi appeared first on Career jankari.

Comments

Popular posts from this blog

Full Form of SSC – ssc full information in hindi

MNSSBY : Bihar Student Credit Card Online Application, Status, Registration , BSCC Yojna